BCCI के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं? – सौरव गांगुली
इस वर्ष का बुकर पुरस्कार किसे दिया जाएगा – मार्गरेट एटवुड और बर्नरडाइन एवरिस्टो (एटवुड को उनके उपन्यास ‘दि हैंडमेड्स टेल’ (The Handmaid’s Tale) और एनरिस्टो को ‘गर्ल, वूमेन, अदर’ (Girl, Women, Other) उपन्यास के लिए यह पुरस्कार मिला।)
वर्ष 2019 अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे दिया जाएगा। – भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर डफ्लो और माइकल क्रेमर को ‘वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग’ के उनके शोध के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने का एलान किया गया है।
हाल ही में किसे कोमोरोस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द आर्डर आफ द ग्रीन क्रिसेंट‘ से सम्मानित किया गया – एम वेंकैया नायडू (नायडू 10 से 14 अक्तूबर तक कोमोरोस और सियेरा लियोन के दौरे पर हैं।)
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 का आयोजन कहां पर हुआ? – दिल्ली
अमेरिकी गृह सुरक्षा प्रमुख केविन मैक्लेनन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री है – स्कॉट मॉरीसन
कनाडा के प्रधानमंत्री है – जस्टिन ट्रूडो
हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विजय ट्रॉफी में किस टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया – दक्षिण अफ्रीका