विश्व बैंक द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितनी प्रतिशत कर दिया है – 6%
FATF – 37 सदस्य देश और 2 क्षेत्रीय संगठन है।
यह एक अंतर सरकारी निकाय है। जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में G-7 देशों द्वारा वर्ष 1989 में स्थापित किया था।
फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? – मुकेश अंबानी
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा 35A की समाप्ति का फैसला कब दिया गया था – 5 अगस्त 2019
पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंकों का विलय कब लागू होगा? – 01 अप्रैल 2020
“हे सागर तुम्हें मेरा प्रणाम! तू धीर है, गंभीर है, जग को जीवन देता नीला है नीर तेरा। ये अथाह विस्तार विशालता ये विशालता, तैरा ये रूप निराला हे सागर तुम्हें मेरा प्रणाम” उपरोक्त शब्द किसके हैं – नरेंद्र मोदी
‘हेगीबिस’ तूफान ने किस देश पर तबाही मचाई? – जापान
नेपाल को चीन की तरफ से 56 अरब नेपाली रुपये की मदद, दोनो देशों के बीच 18 समझौते हुए।
भारत और अमेरिका के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास वज्र प्रहार सिएटल के संयुक्त बेस लुईस-मैककॉर्ड में शुरू हो रहा है। यह वज्र प्रहार संयुक्त सैन्य अभ्यास का 10वां संस्करण है।
‘युद्ध अभ्यास 2019’ के 15वें संस्करण में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचा था।
इस संयुक्त युद्धाभ्यास को वाशिंगटन डीसी के पास स्थित ज्वॉइंट बेस लुईस मैककॉर्ड में आयोजित किया गया था।