द्वितीय बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास 2020 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा – भुबनेश्वर, ओडिशा
सीआरपीएफ के जवानों पर पुलवामा आतंकवादी हमला कब हुआ था – 14 फरवरी 2019
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी किस आतंकवादी संगठन द्वारा ली गई थी – Jaish-e-Mohammed
सुभाष पालेकर किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है – प्राकृतिक खेती
किस भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटेन में नया वित्त मंत्री बनाया गया है – ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन है – बोरिस जॉनसन
‘पहले सेफ्टी’ किस टेक कंपनी की इन्टरनेट सुरक्षा पहल है – गूगल
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर अमेरिकी महिला अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच द्वारा कितना समय बिताया गया – करीब 11 महीने
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मुख्य इलेक्ट्रोल ऑफिसर कौन है – शैलेंद्र कुमार
हाल ही में भारत के किस हॉकी खिलाड़ी को International Hockey Federation Player of the year award से नवाजा गया – मनप्रीत सिंह
‘वी थिंक डिजिटल’ किस टेक कंपनी की डिजिटल साक्षरता पहल है – फेसबुक
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान नागरिक संहिता का वर्णन किया गया है – अनुच्छेद 44
अनुच्छेद 44 संविधान के भाग-4 में वर्णित राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों (Directive Principles of State Policy-DPSP) में से एक है।
9-10 फरवरी, 2020 को अफ्रीकी संघ की 33वीं बैठक का आयोजन कहां पर किया गया – इथोपिया के आदिस अबाबा (Addis Ababa)
अफ्रीकी संघ की 33वीं बैठक की थीम- साइलेंसिंग द गन्स: क्रिएटिंग कंडक्टिव कंडीशंस फाॅर अफ्रीकाज़ डेवलपमेंट (Silencing the Guns: Creating conducive conditions for Africa’s development) है।
अफ्रीकी संघ की 33वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की – दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
अफ्रीकी संघ एक महाद्वीपीय निकाय है जिसमें अफ्रीका महाद्वीप के 55 सदस्य देश शामिल हैं।
इसे वर्ष 1963 में स्थापित अफ्रीकी एकता संगठन (Organisation of African Unity) के स्थान पर आधिकारिक रूप से जुलाई 2002 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में गठित किया गया।