HP Current Affairs

16-02-2020

हिमाचल प्रदेश का पहला सी हॉट किस जिला में तैयार हो रहा है –  सिरमौर जिला की बाग पशोग पंचायत

जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा सी हॉट के लिए किस बैंक को कोऑर्डिनेटर पार्टनर बनाया है – HDFC

हिमाचल से संबंध रखने वाली आरूषी शर्मा किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है – बॉलीवुड अभिनय (लव आजकल टू फिल्म में आरूषी शर्मा अहम किरदार में है)

हिमाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन कव तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है –  मार्च 2021

जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को कितनी राशि दी जाएगी – 1800 करोड़ 

जल जीवन मिशन या हर घर में नल से जल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाल किले से कब की थी – 15 अगस्त 2019

केंद्र सरकार किस वर्ष तक जल जीवन मिशन योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है –  मार्च 2024

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कितनी महिला MLA हैं – 05

कांगड़ा जिला में स्थित इंदौरा विधानसभा की MLA कौन है –  रीता धीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *