National & world Current Affairs

14-04-2020

वित्त मंत्रालय ने पीपीएफ और एसएसए खाताधारकों के लिए नियमो में ढील किस तिथि तक बढ़ाई गई – 30 जून 2020

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कितने लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर दिए गए  – 85+ लाख लाभार्थियों को

कोविड-19 से निपटने के लिए कितनी सरकारी तथा गैर सरकारी लैब के माध्यम से जांच की जा रही है –  151 सरकारी और 68 निजी लैब्स द्वारा

पंजाब राज्य में कहां पर निहंगो द्वारा ASI हमला करके उसका हाथ काट दिया – पटियाला

भारत में कितने फ़ीसदी मरीजों में कोरोना वायरस का असर न्यूनतम स्तर पर है – करीब 80 फ़ीसदी

भारत ने पहला टेस्ट मैच कब खेला था? – वर्ष 1932

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मंत्रालय के तहत किए गए प्रयासों की निगरानी के लिए कौन सा वेब पोर्टल लांच किया – युक्ति (यंग इंडिया कॉम्बैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इन्नोवेशन)

थाईलैंड की राजधानी है? – बैंकॉक

इंडोनेशिया की राजधानी  है?  – जकार्ता

भारत की राजधानी है? – दिल्ली

फिलीपींस की राजधानी है? – मनीला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *