कामधेनु हितकारी मंच हिमाचल प्रदेश में कहां पर गठित किया गया है – नम्होल, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश कब अस्तित्व में आया था – 15 अप्रैल 1948
15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश में कितने जिले थे – चार (मंडी, महासू, चंबा तथा सिरमौर)
15 अप्रैल 2020 को हिमाचल प्रदेश को भारत के मानचित्र पर उभरे हुए कितने वर्ष पूरे हो जाएंगे? – 72 वर्ष
बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? – हमीरपुर (बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध न्यास द्वारा कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी)
हिमाचल सरकार ने केंद्र से कितनी कोविड-19 एंटी बॉडी रैपिड टैस्ट किट्स मंगवाई हैं? – 30,000
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कौन सी कक्षा तक के विद्यार्थियों को निशुल्क में पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाती है – पहली से आठवीं तक