सोलहवीं लोकसभा के आखिरी सत्र की अंतिम बैठक में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने भी अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का धन्यवाद किया। Ref.13D
इजरायल के प्रधानमंत्री – बेंजामिन नेतन्याहू Ref.13D
अमेरिका के विदेश मंत्री – माइक पोम्पियो Ref.13D
सरकारी कामकाज को ठप होने से बचाने और अमरीका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर अमरीकी सांसदों के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दीवार बनाने के लिए महज 1.4 अरब डालर की राशि मिलेगी। ट्रंप ने 5.7 अरब डालर की मांग की थी, लेकिन उन्हें बेहद कम करीब 1.4 अरब डालर की राशि मिल रही है। इस धन से महज 55 मील लंबी बाड़ लग सकती है। Ref.13D