हिमाचल प्रदेश में चौरासी मंदिर कहां पर है – चंबा जिले के भरमौर में Ref.14J
विश्व का एकमात्र धर्मराज मंदिर कहां पर है – चंबा (चौरासी मंदिरों में से एक धर्मराज का मंदिर भी हैl) Ref.14J
हिमाचल प्रदेश के किस जिला में जिला प्रशासन द्वारा एक नई पहल के अंतर्गत “मानवता की दीवार” बनाई जा रही है – ऊना (इस दीवार के माध्यम से कपड़े, मफलर, जुराबे सहित अन्य सामान लोगों द्वारा दान किया जाएगा तथा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगाl यह आइडिया इरान से प्रेरित हैl इस मुहिम का प्रतिनिधित्व ऊना जिला के उपायुक्त राकेश प्रजापति कर रहे हैं) Ref.14J
कैशलैस भुगतान देने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला अस्पताल बना है – कुल्लू जिला का क्षेत्रीय अस्पताल Ref.14J
वित्त वर्ष 2018-19 में 15 जनवरी, 2019 तक प्रदेश सरकार ने 1838.75 करोड़ का ऋण लिया है। इसे मिलाकर हिमाचल पर कुल कर्ज 49745 करोड़ रुपए का हो गया है। प्रदेश सरकार की कर्ज लेने की अधिकतम शुद्ध सीमा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का तीन प्रतिशत निर्धारित है, जो कि भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 4524 करोड़ रुपए आंकी गई है। Ref.14D
शिमला विधानसभा के पास – भारत रत्न भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय