तुगंलघाटी हिमाचल प्रदेश में कहां पर स्थित है – मंडी
प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से कौन सा जिला प्रख्यात है – मंडी
बाबा भूतनाथ का मंदिर किस जिले में स्थित है – मंडी (इस मंदिर का निर्माण 1527 में राजा अजबर सेन ने करवाया था)
जिला प्रशासन कुल्लू शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए अनूठी योजना ‘वेस्ट टू टेस्ट कैफे‘ शुरू कर रहा है। योजना का क्रियान्वयन नगर परिषद कुल्लू करेगी। नगरवासियों से घरों में पड़ी बेकार वस्तुओं को देने देने पर शहर के चुनिंदा होटलों से मुफ्त में फास्ट फूड खाने के लिए कूपन मिलेगाl Ref.A