66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म किसे घोषित किया गया – अंधाधुन Ref.A
जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेल सेवा को पाकिस्तान द्वारा रोक दिया गयाl Ref.A
वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद किस देश में प्रथम दौरे पर गए थे – भूटान
720 मेगा वाट मांगदेछु जल विद्युत परियोजना के निर्माण हेतु भारत किस देश को रियायती वित्त की सुविधा मुहैया करवा रहा है – भूटान
त्रिशूली नदी किस देश में है – नेपाल
संयुक्त राष्ट्र सचिव कौन है – एंटोनियो गुटेरेस
हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी द्वारा 1000 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया गया – राफेल नडाल
वेल्लोर लोकसभा सीट से किसने जीत दर्ज की द्रमुक के डीएम कथिर आनंद ( ध्यातव्य है कि 17वीं लोकसभा के चुनावों के दौरान वेल्लोर लोकसभा सीट से 11.5 करोड रुपए मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव निरस्त कर दिया था) Ref.A
वर्ष 1993 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किस अमेरिकी लेखिका का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – टोनी मॉरीसन