National & world Current Affairs

10-02-2020

22वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सी फ़ूड शो का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है – कोच्ची

भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – दीपा मलिक

रेलवे ने किस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की है – भुवनेश्वर

DefExpo में ‘खगान्तक’ नामक स्वदेशी मिसाइल को प्रदर्शित किया गया, इस मिसाइल का निर्माण किस फर्म द्वारा किया गया है – JSR डायनामिक्स

पृथ्वी का सबसे ठंडा स्थान कौनसा है – अंटार्कटिक

भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक-2020 में फिसलकर कितने स्थान पर पहुंच गया है – 40

इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (India International Seafood Show) के 22वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है – केरल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गए प्रयासों हेतु किसे अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है – डॉ एन. एस धर्मशक्तु

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने हाल ही में किस देश के लिए ‘चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है – भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *