मंडी जिला में किस वर्ष एसिड अटैक का हमला हुआ था – वर्ष 2005 में
मंडी में महिला पर हुए एसिड अटैक के दोषियों को क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड ने 30 दिसंबर 2019 को कितने करोड़ पर मुआवजा देने का आदेश दिया था – 25 लाख
15वे वित्त आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए कितने करोड रुपए वार्षिक अनुदान की सिफारिश की है – 11 हजार करोड़
15वें वित्त आयोग द्वारा हिमाचल को राजस्व घाटा अनुदान कितने प्रतिशत बढ़ाया गया है – 45%
हिमाचल प्रदेश में कहां पर शिवा प्रोजेक्ट के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा – जिला मंडी के धर्मपुर के सिधपुर में