हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री, विधायकों, निगमों तथा बोर्डो के अध्यक्षो व उपाध्यक्षो का 1 साल तक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितने प्रतिशत वेतन काटा जाएगा – 30%
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर द्वारा कोविड-19 सॉलिडेरिटी फंड में कितने रुपए दान किए – 51 लाख
स्वयं सिद्धम पोर्टल क्या है – ई शिक्षा का पोर्टल
Central Research Institute हिमाचल प्रदेश में कहां पर स्थित है – कसौली
गोपालपुर चिड़ियाघर हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किन कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है – पहली से नवमी कक्षा तथा 11वीं कक्षा के छात्रों को