National & world Current Affairs

09-04-2020

किस राज्य सरकार द्वारा गरीबों को राशन और पर्याप्त खाद्यान्न देने के लिए Essential Service Maintence Act – ESMA लगाने का आदेश जारी किया – केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली सरकार

केंद्र सरकार ने COVID-19 के मामलों को ट्रैक करने हेतु कौन सा एप लॉन्च किया है- आरोग्य सेतु

हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘मो प्रतिवा’ कार्यक्रम शुरू किया है – ओडिशा

भारत सरकार ने कामराज पोर्ट लिमिटेड में अपनी 66.67% हिस्सेदारी 2,383 करोड़ रुपये में चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट को बेचीं। यह बंदरगाह किस राज्य में स्थित है – तमिलनाडु

हाल ही में किस दिवंगत खिलाड़ी को अमेरिका में नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- कोबे ब्रायंट

हाल ही में भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री को पशु अधिकार संस्था पेटा इंडिया द्वारा ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है –  ओडिशा

एशियाई युवा खेल 2021 की मेजबानी कौन सा देश करेगा – चीन

पर्सनेल सेनिटाइजेशन एनक्लोजर’ नामक पूर्ण शरीर कीटाणुशोधन कक्ष किसके द्वारा विकसित किया गया  – DRDO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *