National & world Current Affairs

08-02-2020

शाहीन बाग इलाका कहां पर अवस्थित है –  दिल्ली

शाहीन बाग  इलाका आजकल समाचार पत्र की सुर्खियों में क्यों है – सीआईए, एनपीआर और एनआरसी विरोध के कारण

वर्ष 2020 में ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां पर होगा –  टोक्यो

हाल ही में अमेरिकी संसद के किस सदन द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाभियोग के आरोपों से बरी कर दिया – उच्च सदन सीनेट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किस राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं –  रिपब्लिक पार्टी

अमेरिका में प्रमुख विपक्षी दल कौन सा है – डेमोक्रेटिक पार्टी

हाल ही में राज्य सरकार ने नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी के लिए ‘जनसेवक’ योजना की घोषणा की – कर्नाटक

यूरोपियन यूनियन के देशों के बीच नीदरलैंड के मास्ट्रिच संधि किस वर्ष हुई थी –  वर्ष 1992

2018 के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किशोर कुमार सम्मान किसे प्रदान किया गया – वहीदा रहमान

वह खिलाड़ी किसने हाल ही में राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है – मीराबाई चानू

भारत और किस देश में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए – नॉर्वे

बॉलीवुड की किस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया है – वहीदा रहमान

हाल ही में यूनेस्को द्वारा भारत के किस शहर को धरोहर सर्टिफिकेट दिया – जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *