22 फरवरी 2020 से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेले का शुभारंभ कौन करेंगे – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की कुल 3226 पंचायतों में से कितनी पंचायतें हैं सड़कों से वंचित है – 98
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले सांसद विप्लव ठाकुर किस सदन की सदस्य है – राज्यसभा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति है – रमेश चंद ध्वाला
15वें वित्त आयोग की सिफारिशों में मिलने वाली ग्रांट में हिमाचल देश में दूसरे स्थान पर है। केरल के बाद हिमाचल को राजस्व घाटा पूर्ति के लिए सबसे अधिक ग्रांट दिए जाने की सिफारिश इस दस्तावेज में की गई है।