National & world Current Affairs

08-02-2019

रिजर्व बैंक ने वैश्विक मांग में सुस्ती और वाणिज्य क्षेत्र को दिए जाने वाले ऋण के सीमित दायरे के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए विकास अनुमान 7.4% से घटाकर कितने प्रतिशत किया है :  7.2 % Ref.D01

रणजी क्रिकेट में विदर्भ ने किस टीम को 78 रनों से हराकर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा – सौराष्ट्र Ref.08D

पहली बार रूस में आयोजित होने जा रही “चिल्ड्रन एशियन गेम्स” के लिए हिमाचल प्रदेश के कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ है – 04 (दीया ठाकुर, पियूष ठाकुर, पंकज ठाकुर और प्रियांशु ठाकुर) Ref.08D

भारत मत्स्य उत्पादन में कौन से स्थान पर है – दूसरे
UPA-1 के दौरान मत्स्य उत्पादन में 19%, UPA-2 के दौरान 25.7% था और मौजूदा सरकार के प्रारंभिक 4 साल के दौरान 31. 17% की वृद्धि दर्ज की गई हैl Ref.12A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *