HP Current Affairs

07-12-2019

नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी के बीच चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस का मुद्दा कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर द्वारा कहां पर ठहराव केंद्र बनाने का मुद्दा संसद में उठाया –  पठानकोट

मिसेज इंडिया ग्लोब विजेता का ताज किसने जीता – डॉक्टर वंदना ठाकुर

मंडी जिला में एनडीआरएफ – NDRF बटालियन कहां पर स्थापित की जाएगी –  बैहना,बल्ह

इंदिरा गांधी राज्य स्तरीय खेल परिसर हिमाचल प्रदेश में कहां पर स्थित है – माल रोड, शिमला

आईडीपी यानी एकीकृत विकास परियोजना के तहत वर्ल्ड बैंक ने  कितने करोड़ के प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी है –  700 करोड़

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एसोसिएशन फॉर मशीन एंड मैकेनिज्म और इंटरनैशनल फैडरेशन फॉर द प्रमोशन ऑफ  मैकेनिज्म एंड मशीन साइंस के तत्वावधान में 5 से 7 दिसम्बर 2019 तक मशीन एवं मैकेनिज्म पर चौथा अंतर्राष्ट्रीय और 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन  हिमाचल प्रदेश में कहां पर आयोजित हुआ – मंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *