सर्च इंजन कंपनी गूगल वर्ष 2021 तक कहां पर अपना क्लाउड नेटवर्क सुविधा विकसित करेगी – दिल्ली (यह कंपनी की देश की दूसरी क्लाउड नेटवर्क सुविधा होगी, कंपनी ने ऐसा पहला नेटवर्क मुंबई में वर्ष 2017 में शुरू किया था। अभी तक कंपनी की दुनिया भर में 22 क्लाउड नेटवर्क सुविधाएं हैं)
अंतरिक्ष में एकल यात्री के तौर पर लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड किसके नाम है – क्रिस्टीना कोच
प्रोविडेंट फंड में वर्तमान में कितनी ब्याज दर निर्धारित की गई है – 8.5%
पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है – सैयदा ताहिरा सफ्दर
किस देश को पहले निप्पन के नाम से जाना जाता था – जापान
हाल ही में किस हाईकोर्ट में पहली बार महिला न्यायाधीशों की बेंच का गठन हुआ – मद्रास हाई कोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है – 26 जनवरी
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कितने कलाकारों को ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया – 15
भारत सरकार द्वारा 10 बैंकों को मिलाकर कितने बैंक बनाए जाएंगे – 4
1 अप्रैल 2020 के बाद भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक होंगे – चार
OBC-United Bank of India का विलय किस बैंक में होगा – PNB
Syndicate बैंक का विलय किस में होगा – केनारा बैंक
आंध्रा-कारपोरेशन बैंक का विलय किसमें होगा – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
इलाहाबाद बैंक का विलय किसमें होगा – इंडियन बैंक
ग्रेटर थनबर्ग किस क्षेत्र से संबंधित है – जलवायु मुद्दों (ग्रेटर थनबर्ग का संबंध स्वीडन से है)
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले किस देश में दर्ज हुए हैं – चीन