National & world Current Affairs

06-09-2019

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के बीच भारत-रूस सालाना बैठक का आयोजन कहां पर हुआ – व्लादिवोस्तोक

ऊर्जा क्षेत्र में भारत रूस का बड़ा सहयोगी देश बनेगा

व्लादिवोस्तोक अच्छी नई के बीच समुद्री मार्ग समझौता किन दो देशों के बीच हुआ – भारत रूस

2025 तक भारत तथा रूस द्विपक्षीय कारोबार को बढ़ाकर कितने अरब डॉलर करने पर सहमति बनी – 30 अरब

गगनयान प्रोजेक्ट के लिए भारत के अंतरिक्ष यात्रियों को कौन देश तैयार करेगा – रूस

भारत के किस राज्य में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण कई लोगों की जान चली गई – पंजाब के बटाला में स्थित फैक्ट्री

हाल ही में भारत सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम कानून में संशोधन किया गया यह कानून किस वर्ष बनाया गया था – वर्ष 1967

गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया गया – मसूद अजहर, हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी तथा दाऊद इब्राहिम

किसकी आत्मकथा ‘कॉल साइन केओस’ हैं – मैटिस ट्रंप 

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन करने वाले लोकतंत्र समर्थकों का संघर्ष आखिरकार कामियाब हो गया। हांगकांग सरकार ने चीनी प्रत्यर्पण बिल को वापस ले लिया है।

शिक्षा की गुणवत्ता, इनोवेशन समेत पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए देश के 46 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *