हिमाचल प्रदेश में अपराध के समीकरण में कितनी गिरावट दर्ज की गई – 2.26%
सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – सिरमौर
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश में “जल जीवन मिशन” के लिए कितने करोड़ रुपए की राशि जारी की – 60.53 करोड
मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना के लिए कितने करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है – 35 करोड़
प्रदेश सरकार द्वारा सौर ऊर्जा बाड़बंदी के लिए 80% व समूह में खेतों की बाड़बंदी करने के लिए 85% अनुदान का प्रावधान किया हैl
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की किस पंचायत को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा – रकछम पंचायत,किन्नौर
मंडी रियासत के राजा श्याम सिंह ने सुकेत के राजा जीत सिंह द्वारा उनके काले रंग को लेकर किए गए कटाक्ष का बदला लेने के लिए किस भगवती माता से जीत की मन्नत मांगी थी तथा विजयी होने पर भव्य मंदिर का निर्माण भी किया – भगवती श्यामा काली टारना मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। जोकि जिला मंडी में स्थित है।
5 सितंबर 2019 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश से किस एकमात्र शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नई दिल्ली में सम्मानित किया – गया विकास महाजन (चंबा)
रोहतांग सुरंग को बनाने की घोषणा किस प्रधानमंत्री ने की थी – अटल बिहारी वाजपेयी (जून 2000)
मई 2002 में रोहतांग टनल का शिलान्यास किसने किया था – तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया जाता है – 25 दिसंबर (सुशासन दिवस)
हिमाचल की कितनी पुलिस चौकियों में सीधी FIR दर्ज करवाई जा सकती है – 100
कौल बांध परियोजना की क्षमता है – 800 मेगावाट
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी आय सीमा के 70 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्तियों को कितने रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है – 1500
70% से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा मासिक कितने रुपए पेंशन दी जा रही है – 1300
कृषक बकरी पालन योजना के अंतर्गत कितने प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है – 60%