हिमाचल प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है – आईएस अधिकारी दिवेश कुमार (आईएस अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से राज्य में सीईओ का पद रिक्त हुआ थाl) Ref.06J
पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा एक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ कहां पर किया – पठानकोट – बैजनाथ पपरोला – पठानकोट ( यह रेलगाड़ी 145 किलोमीटर की दूरी तय करेगीl ज्वालामुखी रोड, कांगड़ा, नगरोटा एवं पालमपुर के निवासियों के लिए लाभदायक होगी) Ref.06J
तिब्बती समुदाय का पारंपरिक नववर्ष उत्सव – लोसर Ref.D
प्रदेश सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष की जरूरतों को पूरा करने के लिए 3142 करोड़ 65 लाख रुपए की मंजूरी मिल गई है। सदन ने अनुपूरक अनुदान मांगों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए विनियोग विधेयक को पारित कर दिया। Ref.D