हिमाचल प्रदेश में पहला सबसे बड़ा स्टील ट्रस्ट ब्रिज किस मार्ग पर बन रहा है? – मनाली-लेह मार्ग
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन आफ नेचर की संकट ग्रस्त पक्षियों की श्रेणी में डाले गए चैहड फीजैंट (मयूर बंशी पक्षी) को हिमाचल प्रदेश में कहां पर सरंक्षण दयिा जाएगा? – चायल के खड़ियून पक्षी चिड़ियाघर
हिमाचल प्रदेश सरकार में एकमात्र महिला मंत्री है – सरवन चौधरी
स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा के लिए नीति आयोग से जारी शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में हिमाचल वोकेशनल शिक्षा देने में अव्वल रहा है। प्रदेश के 20 फीसदी स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा दी जा रही है।
सूचकांक में दूसरे नंबर पर रहे महाराष्ट्र में 19.7 फीसदी स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा शुरू हुई है।
स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय बनाने में भी हिमाचल नंबर वन रहा है। प्रदेश के 100 फीसदी स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय बनाए गए हैं।
गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल एक पायदान लुढ़क गया है। हिमाचल चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष – राजीव कुमार