रेलवे स्टेशन स्वच्छता सर्वे 2019 में देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है? – जयपुर (प्रथम स्थान पर जयपुर दूसरे पर जोधपुर तथा तीसरे पर दुर्गापुरा है)
देश का पहला टॉयलेट कॉलेज कहां पर स्थित है? – महाराष्ट्र के औरंगाबाद
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं? – स्कॉट मॉरीसन
वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक बांग्लादेश दौरे के दौरान कितनी समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे? – 22 समझौतों
तुलसी गैबार्ड अमेरिका से किस पार्टी की प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रपति के दावेदारी पेश कर रही है ? – डेमोक्रेटिक पार्टी
तुलसी गैबार्ड अमेरिका में कहां से सांसद चुनी गई है? – हवाई जिला-2
तुलसी गैबार्ड राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी की दौड़ में शामिल होने वाली प्रथम हिंदू महिला सांसद है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर साबरमती के रिवरफ्रंट से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस वर्ष तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की घोषणा की? – वर्ष 2022
दक्षिण अफ्रीका के शांतिपूर्ण बदलाव में गांधीजी की विचारधारा का बहुत बड़ा योगदान है उनके सिद्धांतों के बल पर ही दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद जैसा समाजिक पाप समाप्त हो गया उपरोक्त कथन किसका है? – नेल्सन मंडेला
महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब घोषित किया था? – 15 जून 2007
वर्ष 1959 में भारत पहुंचने पर किस नेता द्वारा यह टिप्पणी की थी “दूसरे देशों में पर्यटक की तरह जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं एक तीर्थयात्री की तरह आया हूं” – डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग
“राष्ट्रवादी हुए बिना किसी का अंतरराष्ट्रीय करण होना असंभव है “उपरोक्त वाक्य का है? – महात्मा गांधी