National & world Current Affairs

01-11-2019

कर्मचारी चयन आयोग का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? – जराज शर्मा

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा किस सिख गुरु की 550वी जयंती के अवसर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया –  गुरु नानक देव

वर्ष 2019 सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 550 वी जयंती का वर्ष है। इनका जन्म पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब में हुआ था।

इंडियन आयरन मैन पुस्तक के लेखक हैं – बी कृष्णा

किस देश ने बड़े स्तर पर हो रहे नागरिक प्रदर्शनों के कारण वहां आयोजित होने वाले COP25 और APEC शिखर सम्मेलन के अयोजन को रद्द कर दिया है? – चिली

Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC)

नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2019 के मुताबिक भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 की तुलना में 49.7 से बढ़कर अब कितनी हो गई है? – 68.7

जीवन प्रत्याशा  वर्ष 1970-1975 में 49.7 की तुलना में वर्ष 2012-16 में 68.7 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 70.2 वर्ष और पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 67.4 वर्ष है।

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की  पुण्यतिथि कब मनाई जाती है – 30 अक्टूबर

भओना असम का पारंपरिक लोकनृत्य है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ऑलराउंडर क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक अस्वस्थता के चलते क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *