HP Current Affairs

01-11-2019

हिमाचल प्रदेश मे बन रही वनरक्षक फिल्म के निर्देशक कौन है?- पवन कुमार शर्मा

वनरक्षक फिल्म किसके बैनर तले बन रही है  – जी.एम. के. एंटरमेंट और शैलजा सिनेमैटिक्स प्राइवेट लिमिटेड

आंध्रा जल विद्युत परियोजना किस जिले में स्थित है? – शिमला

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की स्थापना किस वर्ष हुई थी – वर्ष 1978

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर की स्थापना किस वर्ष हुई थी – वर्ष 1998

हिमाचल में अंत्योदय योजना की शुरुआत कब हुई थी – वर्ष 1990

हिमाचल प्रदेश में कहां पर देश का पहला महाशीर मत्स्य प्रजनन केंद्र स्थापित किया गया है – जोगिंदर नगर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बड़ौन मच्छयाल में

21 जुलाई 2016 को पहली बार फार्म में गोल्डन महाशीर मछली का सफल प्रजनन होने के बाद 29 जुलाई 2016 को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया था।

हाल ही में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंडी जिला में स्थित पंचवक्ता मंदिर के निकट व्यास नदी के तट पर व्यास आरती का शुभारंभ गंगा आरती की तर्ज पर किया।

शिमला पास्ट एंड प्रजेंट नामक पुस्तक के लेखक है –  एडवर्ड जॉन बक

हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है? – प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री

हाल ही में कृषि जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा द्वारा लाहौल स्पीति में कहां पर राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शुभारंभ किया – कुकुमसेरी (इसका स्थाई भवन वारिंग में बनाया जाएगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *