1. शिक्षण तकनीक को _______ लिए समता विकसित करने के क्रम में सामाजिक जीवन में प्रचलित सामाजिक बलों के उपयोग का प्रयत्न करना चाहिए?
(A) सामाजिक समस्याओं (B) समाजिक समायोजन
(C) सामाजिक अभिवृत्ति (D) सामाजिक व्यवहार
उत्तर: (B)
2. शिक्षित महिलाओं के बिना शिक्षित लोग नहीं हो सकते यह किसके द्वारा सूचित किया गया?
(A) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग (1948-49)
(B) महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव के उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र की उद्घोषणा
(C) शिक्षा पर नई नीति 1986
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C)
3. सर्जनात्मकता इसके साथ बढ़ती है
(A) आयु (B) अनुभव
(C) शिक्षा (D) अभ्यास
उत्तर: (D)
4. बुद्धि का ट्राई आर्चिक सिद्धांत किसने प्रस्तावित किया ?
(A) स्टर्नबर्ग (B) थार्नडाइक
(C) स्टेनफोर्ड बिने (D) गिलफोर्ड
उत्तर: (A)
5. अभिक्रमित अधिगम इस पर आधारित है?
(A) क्षेत्र सिद्धांत (B) सक्रिय अनुकूलन
(C) शास्त्रीय अनुकूलन (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
6. हैदराबाद में राष्ट्रीय संस्थान किससे संबंधित है?
(A) श्रवण असक्षम (B) मानसिक असक्षम
(C) दृश्य असक्षम (D) आर्थ्रोग्राफिक असक्षम
उत्तर: (B)
7. कौन-सा व्यक्तित्व का शारीरिक निर्धारक नहीं है?
(A) समस्थापन (B) शारीरिक आकर्षकता
(C) लिंग (D) देह बनावट
उत्तर: (C)
8. मानव व्यवहार प्राथमिक रूप से किसके द्वारा निर्धारित होता है?
(A) निष्पक्ष वास्तविकता
(B) प्रतिभाषिक स्व सहित प्रतिभाषिक क्षेत्र
(C) सामाजिक दबाव
(D) शारीरिक आवश्यकताओं
उत्तर: (A)
9. भारत में शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में कौन-सा सर्वोच्च निकाय है ?
(A) UGC (B) MHRD
(C) NCTE (D) NCERT
उत्तर: (C)
10. हिमाचल प्रदेश इसके बीच स्थित है?
(A) 30 डिग्री 22 से 31 डिग्री 12 उत्तरी अक्षांश और 75 डिग्री 47 से 79 डिग्री 4 पूर्वी देशांतर
(B) 22 डिग्री उन्नति से 30 डिग्री 22 उत्तरी अक्षांश और 72 डिग्री बिहारी से क्षेत्र डिग्री पूर्वी देशांतर
(C) 25 डिग्री उन्नति से 28 डिग्री 22 उत्तरी अक्षांश और 73 डिग्री 49 से 70 पॉइंट 5 पूर्वी देशांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A)
11. हिमाचल प्रदेश किस वर्ष में पार्ट ‘सी’ राज्य बना?
(A) 1948 (B) 1950
(C) 1956 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (D)
12. ‘चंद्रकूप झील’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला (B) लाहौल स्पीति
(C) किन्नौर (D) चंबा
उत्तर: (D)
13. मारकंड नदी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बहती है?
(A) उना (B) कुल्लू
(C) सिरमौर (D) सोलन
उत्तर: (C)
14. मुस्किला हिमनद हिमाचल प्रदेश की किस घाटी में स्थित है?
(A) भागा घाटी (B) चंद्रा घाटी
(C) कियारदा दून घाटी (D) कुल्लू घाटी
उत्तर: (A)
15. भुंडा उत्सव निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) जमदग्नि (B) परशुराम
(C) रेणुका (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
16. बिलासपुर के ‘नलवाड़ी उत्सव’ का विचार निम्न में से किसके द्वारा प्रकट किया गया था?
(A) आनंद चंद (B) डॉक्टर वाय. एस.परमार
(C) डबल्यू गोल्डस्टीन (D) लॉर्ड एमहर्स्ट
उत्तर: (C)
17. बैजनाथ को प्रारंभिक काल में किस नाम से जाना जाता था?
(A) कहलूर (B) पूजारिली
(C) ब्रह्मपुर (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (D)
18. मंडी के नए शहर की स्थापना किसने की?
(A) विजयसेन (B) अभयसेन
(C) अजवर सेन (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C)
19. मांगू, एक प्रसिद्ध चित्रकार हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?
(A) मंडी (B) कुल्लू
(C) कांगड़ा (D) चंबा
उत्तर: (D)
20. हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग किस वर्ष में संगठित हुआ?
(A) 1922 (B) 1994
(C) 1996 (D) 1998
उत्तर: (C)

Thank you 🙏