1. ‘गुरु गुड़ ही रहे, चेले शक्कर’ – लोकोक्ति का अर्थ है
(A) गुरु चेले से आगे बढ़ गए।
(B) चेला गुरु से भी आगे बढ़ गया।
(C) चेले का व्यवहार गुरु से भी मधुर हो गया।
(D) गुरु का व्यवहार यथावत् रह गया।
Answer: (B)
2. मुझे साँप से बहुत डर लगता है। रेखांकित पद संज्ञा का प्रकार है
(A) व्यक्तिवाचक (B) भाववाचक
(C) जातिवाचक (D) द्रव्यवाचक
Answer: (B)
3. मैं घर जाकर पढ़ लिया करता हूँ। इस वाक्य में मुख्य क्रिया है –
(A) जाकर (B) पढ़
(C) लिया (D) करता हूँ
Answer: (B)
4. एक तुम ही जिस पर में भरोसा कर सकता था। रेखांकित पद अव्यय का प्रकार है
(A) निपेधार्थक निपात (B) बलदायक निपात
(C) समुच्चयबोधक (D) संबंधबोधक
Answer: (B)
5. किस शब्द में संयुक्त स्वर का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) एकड़ (B) ओषधि
(C) अंगद (D) औघड़
Answer: (C)
6. मैं इस समय कुछ कहना-सुनना नहीं चाहता। इस वाक्य में मुख्य क्रिया है
(A) कहना (B) सुनना
(C) कहना-सुनना (D) चाहता
Answer: (C)
7. ‘पक्षी’ शब्द का सही पर्यायवाची चुनिए
(A) रात्रिचर (B) नभचर
(C) दिनकर (D) पयोधर
Answer: (B)
8. सही विलोम चुनिए –
(A) अपेक्षा – उपेक्षा (B) एक – दो
(C) शीत – शीतोषण (D) सामिश्र असमिश्र
Answer: (A)
9. ‘सोना, धतूरा, गेहूँ’ का अनेकार्थी शब्द बताइये
(A) खग (B) आली
(C) कर (D) कनक
Answer: (D)
10. ‘मोर नाचता है’ वाक्य में कौनसी क्रिया प्रयुक्त हुई है?
(A) क्रिया विशेषण (B) अकर्मक क्रिया
(C) सकर्मक क्रिया (D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B)
11. ‘अपने पांव पर खड़े होना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए
(A) एक पैर पर खड़ा होना (B) स्वार्थ सिद्ध करना
(C) आत्मनिर्भर होना (D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (C)
12. ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए
(A) स्वयं अयोग्य होना, दोष दूसरों को देना
(B) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं
(C) सामर्थ्य के अनुसार कार्य करना चाहिए
(D) परिश्रम अधिक, फल कम
Answer: (B)
13. भाषा की लघुतम इकाई चुनिए
(A) ध्वनि (B) स्वर
(C) व्यंजन (D) वर्ण
Answer: (D)
14. ‘चाँद’ का एकार्थी चुनिए-
(A) मयंक (B) अनुपम
(C) बटोही (D) भुजंग
Answer: (A)
15. जो शब्द लिंग, वचन, कारक, काल, पुरुष के कारण परिवर्तित नहीं होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) विशेषण (B) समास
(C) विकारी शब्द (D) अव्यय
Answer: (D)
16. हिन्दी में कितने स्वर हैं?
(A) 9 (B) 7
(C) 8 (D) 11
Answer: (D)
17. समुच्चयबोधक अव्यय के कितने भेद हैं?
(A) दो (B) तीन
(C) चार (D) पांच
Answer: (A)
18. ‘हार मान लेना’ के लिए कौनसा मुहावरा प्रयुक्त होगा?
(A) गले पड़ना (B) कलेजा फटना
(C) घुटने टेकना (D) जान पर खेलना
Answer: (C)
19. निम्नलिखित में से विशेषण छौंटिए –
(A) मुर्धन (B) यज्ञ
(C) सत्य (D) मधु
Answer: (A)
20. सोना-चाँदी शब्द किस प्रकार की संज्ञा है?
(A) व्यक्तिवाचक (B) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक (D) समूहवाचक
Answer: (C)

