हाल ही में भारत के सबसे उम्रदराज किस योग गुरु का कोयंबटूर में निधन हो गया – वी. नानम्मल
हाल ही में किस टेनिस स्टार खिलाड़ी द्वारा अपने घरेलू मैदान पर 10वां बासेल ओपन खिताब जीता – रोजर फेडरर
इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी कहां पर मारा गया – सीरिया के इदलिब प्रांत के सुदूर गांव बारिशा में बनी एक सुरंग में
इंग्लैंड में विपक्षी दल के नेता जेरेमी कॉर्बिन किस दल से संबंध रखते हैं – लेबर पार्टी
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन कब हुआ था – 29 अक्टूबर 1963 को जिनेवा में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिकाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कौन सी योजना लॉन्च की है? – कन्या सुमंगल योजना
भारत और फ्रांस के बीच किस नाम से 31 अक्टूबर को संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ किया जायेगा? – शक्ति-2019
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है? – चिली