हिमाचल प्रदेश में किस समाचार पत्र द्वारा “प्लास्टिक हटाओ पहाड़ बचाओ” अभियान शुरू किया है – दैनिक जागरण
हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर राष्ट्रीय विधान अकादमी खोलना प्रस्तावित है – तपोवन, धर्मशाला
राज्य विधानसभा में हिमाचल प्रदेश निरसन विधिक 2019 ध्वनिमत से पारित हो गयाl
सियूल जल विद्युत परियोजना किस जिला में प्रस्तावित है – चंबा
भरमौर से गौरीकुंड के लिए कौन सी यात्रा की जाती है – मणिमहेश
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले किस आईपीएस अधिकारी को अमेरिका के प्रतिष्ठित पुरस्कार क्लार्क बेविन लॉ एनफोर्समेंट अवार्ड से नवाजा गया – रामेश्वर सिंह
हिमाचल प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा साथी व दी टीचर एप में किए जा रहे हैं बेहतर कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा किस अवार्ड से नवाजा गया – स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड