National & world Current Affairs

30-03-2020

किस राजनीतिक दल के सभी विधायक तथा सांसद कोरोना वायरस से लड़ने के लिये एक महीने का वेतन दान करेंगे – भारतीय जनता पार्टी

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कितना आंकड़ा पार कर गई है – 1000

प्रधानमंत्री की केयर्स फंड किसके लिए बनाया गया है – कोरोना वायरस से लड़ने के लिए

टाटा समूह द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितने करोड रुपए दान किए – 1500 करोड़ पर

कनाडा के प्रधानमंत्री कौन है –  जस्टिन ट्रूडो (कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो कोरोना वायरस  से ठीक हो गई है )

हाल ही में मारिया टेरेसा की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई,इनका संबंध किस देश से था – स्पेन की राजकुमारी 

हाल ही में किस देश द्वारा दुनिया की करीब 40 भाषाओं को ट्रांसलेट करने वाला डिवाइस तैयार किया है – जापान

हाल ही में भारत में कहां पर Covid-19 संक्रमण से बचने के लिए ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइजर करने वाला भारत का पहला शहर बना – इंदौर

हाल ही में भारत के किस फुटबॉल खिलाड़ी का चयन कोरोना वायरस के खिलाफ वीडियो अभियान के लिए हुआ है – सुनील छेत्री ( इस अभियान के लिए पूरे विश्व से 28 लोगों का चयन हुआ है)

हाल ही में पदम श्री पुरस्कार विजेता निमाई घोष का निधन हो गया किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है –  फोटोग्राफर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *