HP Current Affairs

30- नवंबर-2018

कांगड़ा शैली में 18वीं शताब्दी में बनाई गई नायाब पेंटिंग की नीलामी ब्रिटेन में पांच करोड़ से शुरू होगी। इस दुर्लभ पेंटिंग को देहरा तहसील के गुलेर गांव के रहने वाले चित्रकार नैनसुख ने बनाया गया था।  Ref.30A

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में कौन सी विधानसभा कार्यरत है –  13वी

हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लिए 1900 करोड़ रुपए की एशियन विकास बैंक पोषित पर्यटन परियोजनाएं स्वीकृत करवाई हैं, जो विशेषकर राज्य के अनछुए क्षेत्रों में बेहतर पर्यटन अधोसंरचना सुनिश्चित करेंगी। Ref.30A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *