National & world Current Affairs

29-02-2020

विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में कहां पर स्थित है – गुजरात के अहमदबाद का सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) 

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (International Judicial Conference) का आयोजन हाल ही में किस शहर में किया गया- नई दिल्ली

किस देश ने चेन्नई में भारतीय तटरक्षक और सीमा शुल्क कर्मियों के लिए ‘वेसल खोज तकनीक’ पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया –  ऑस्ट्रेलिया

हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी द्वारा संन्यास लेने की घोषणा कर दी है – मारिया शारापोवा

भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् (ICAR) द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय केला सम्मेलन’ का आयोजन किस शहर में किया – तिरुचिरापल्ली

हाल ही में ‘तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लोचशीलता पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 2020’ का आयोजन किस शहर में किया गया – नई दिल्ली

‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास’  किन दो देशों के बीच संपन्न होता है – भारत-इंग्लैंड

हाल ही में स्लोवेनिया का प्रधानमंत्री किसे चुना गया – जानेज़ जनसा

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 के अनुसार जो विश्व का सबसे धनी व्यक्ति कौन है – जेफ बेजोस

हाल ही में किसे देश का अगला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) नियुक्त किया गया है – संजय कोठारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *