National & world Current Affairs

29-नवंबर-2018

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का चेयरमैन किया गया है – अरविंद सक्सैना (सक्सेना का कार्यकाल 7 अगस्त 2020 तक होगा) Ref.29A
साइबर ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ सीधे  कहां पर अपील की जा सकती है – सुप्रीम कोर्ट  Ref.29A
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सैटेलाइट लांच व्हिकल (पीएसएलवी) सी43 से पृथ्वी की निगरानी करने वाले  कितने उपग्रह लॉन्च किए गए – 35 (भारतीय हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 8 देशों के 30 अन्य सैटेलाइटों को प्रक्षेपित करेगा,23 सैटेलाइट अमेरिका की जबकि आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन की एक-एक सैटेलाइट शामिल हैं) Ref.29A
 हॉकी विश्व कप का उद्घाटन मैच किन टीमों के बीच में हुआ –  बेल्जियम तथा कनाडा (ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने  कनाडा को 2-1 से शिकस्त दी)  Ref.29.J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *