केंद्र सरकार की उड़ान दो योजना के तहत शिमला-चंडीगढ़- शिमला के लिए हेली टैक्सी की शुरुआत 28 फरवरी को की गईl इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कहां से किया गया – जुब्बलहट्टी हवाई अड्डा शिमला
उड़ान दो योजना किस कंपनी की सहायता से चलाई जाएगी – पवन हंस लिमिटेड
हिमाचल में सीमेंट उत्पादक कंपनी अल्ट्राटेक का उद्योग किन दो जिलों के बीच है – सोलन तथा बिलासपुर (प्रमुख उद्योग बाघा नामक स्थान पर हैl
समाज सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश के किस उपायुक्त को दूसरी बार डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम समिट ऑन इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया – कुल्लू जिला के उपायुक्त यूनिस खान