HP Current Affairs

27-11-2019

शिमला के कोटखाई में स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या का मामला कब सामने आया था – 4 जुलाई 2017
हिमाचल के ऊना व पंजाब की सीमा पर स्थित पोलिया गांव के चौक का नाम क्या रखा जाएगा – गुरु नानक देव 
हिमाचल के ऊना जिला में टाहलीवाल चौक का नामकरण किसके नाम पर किया जाएगा – पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई
सिरमौर जिला से संबंध रखने वाली किंकरीदेवी किसके लिए विख्यात है – पर्यावरण बचाने के लिए
अमृत मिशन के तहत देश भर के 500 शहरों में हिमाचल प्रदेश को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ – 11वां
अमृत मिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत हिमाचल के किन दूसरों को चयनित किया गया है – शिमला तथा कुल्लू  (अमृत (AMRIT) योजना – अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *