National & world Current Affairs

27-05-2019

मार्च 2019 को लोकसभा चुनावों की घोषणा, 26 मई को सायं 5:00 बजे( 76 दिनों के बाद) आदेश आचार संहिता हटी।

चुनाव परिणाम – 23 मई

सात चरणों में चुनाव संपन्न – सातवां चरण

14 फरवरी 2019 पुलवामा CRPF काफिले पर हमला, 26 फरवरी 2019 बालाकोट पर भारत द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर एयर स्ट्राइक।

वर्ष 2006 में देश भर के सभी शिक्षण संस्थानों के लिए आग से सुरक्षा के लिए अनापत्ति सेना प्रमाण पत्र लेना जरूरी।

आधुनिक भारत के ख्याति प्राप्त इतिहासकार बीपी विपन चंद्रा का जन्म कहां हुआ था – कांगड़ा
30 अगस्त 2014 को देहांत हुआ।

हैकर द्वारा फिरौती मांगने के लिए साइबर हमला कर अमेरिका के किस शहर में इंटरनेट की सेवाएं ठप हो गई- बाल्टिमोर (रैेनसमवेयर वायरस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *