National & world Current Affairs

27-01-2020

विश्व आर्थिक फोरम का क्रिस्टल अवार्ड किस भारतीय को प्रदान किया गया – दीपिका पादुकोण

हाल ही में 26 जनवरी 2020 को भारत द्वारा कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया – 71वां

किस प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 1970 में अमर जवान ज्योति का उद्घाटन किया था – इंदिरा गांधी

किस वर्ष मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया – वर्ष 1963

हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी लोकतंत्र सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – 51वां

हसन दियाब को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया – लेबनान 

सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार, 2020 किसे प्रदान किया गया है? – कुमार मुन्नन सिंह

राष्ट्रीय डाटा व एनालिटिक्स प्लेटफार्म का विकास किस संगठन द्वारा किया जाएगा – नीति आयोग

भष्टाचार अवधारणा सूचकांक (Corruption Perception Index) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – 80वां

विश्व आर्थिक फोरम द्वारा जारी सोशल मोबिलिटी इंडेक्स में भारत का स्थान कौन सा है? – 76वां

हाल ही में दूसरी तेजस एक्सप्रेस को शुरू किया गया, यह मुंबई को किस शहर के साथ जोड़ेगी? – अहमदाबाद

हाल ही में किस संगठन ने ‘World Economic Situation and Prospects’ रिपोर्ट जारी की? – संयुक्त राष्ट्र

29वें सरस्वती सम्मान के लिए किसे चुना गया है?  – वासदेव मोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *