आपातकालीन सेवा के लिए प्रदेश का नया नंबर क्या होगा – 112
हिमाचल की कॉलेजों द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत मिलने वाली ग्रांट को कहां और कैसे खर्च किया जा रहा है है, इसकी पल-पल की जानकारी केंद्र सरकार के पास पहुंचाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा – भुवन ऐप ( इस एप को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा प्यार किया गया है)   Ref.27J04
उद्योग मंत्री विक्रम सिंह के अनुसार हिमाचली युवाओ को उद्योगों में कितने प्रतिशत रोजगार देना अनिवार्य होगा – 80 %
प्रदेश के अस्पतालों में कितनी दवाइयाँ फ्री में दी जा रही है – 330

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *