254 दिन तक अपने अदम्य साहस से दुनिया भर में नौकायन के साथ समुंदर के बीच पानी में बाधाओं को हराने और विश्व को नापने वाली टीम तारिणी की कुल्लू निवासी प्रतिभा जमवाल सहित सभी नौसेना महिला अधिकारियों को किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया – तेनजिंग नेशनल एडवेंचर पुरस्कार Ref.26J04
इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाडी किसे चुना गया है – लुका मॉड्रिक (क्रोएशिया)
इस वर्ष फुटबॉल खेल में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए किसे सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया है – फ्रांस की विश्व विजेता टीम के कोच दिदिएर डेसचैप्स
इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर किसे चुना गया है – ब्राजील की मार्टा को
इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर किसे चुना गया है – बेल्जियम के थीबॉट कौर्टोइस Ref.26J11
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में प्रधानमंत्री स्टीफन लाफवेन संसद में विश्वास मत हासिल नहीं कर सकेl Ref.26J02
900 मेगा वाट की अरुण-3 जल विद्युत परियोजना भारत सरकार व नेपाल में किसके द्वारा विकसित की जा रही है – SJVN
उत्तराखंड में टॉस नदी पर स्थित 60 मेगावाट नैटबाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना का निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा है – SJVN
भारत ने मंगल मिशन अंतरिक्ष की कौन सी सालगिरह सेलिब्रेट की – चौथी
(इसरो द्वारा अपने पहले ही प्रयास में 05 नवंबर 2013 में मंगल मिशन पर अपने यान को रवाना किया था तथा 24 सितंबर 2014 को 67 करोड किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित हुआ थाl Ref.26A11