अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता, महान कवि और श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ थे, जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करते थे और राजनीतिक विरोधी भी उन्हें प्यार करते थे सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रोहतांग सुरंग का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। जनजातीय जिला को बारहमासी कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली इस सुरंग का निर्माण उनके दिमाग की उपज थी।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के अध्ययन को लेकर अटल चेयर स्थापित कर दी गई। इस चेयर को स्थापित करने के साथ ही एचपीटीयू अटल चेयर स्थापित करने वाला देश में पहला विश्वविद्यालय बन गया।
HPTU के वाइस चांसलर – प्रो. एसपी बंसल
धर्मशाला:
धर्मशाला में देश का उम्दा क्रिकेट स्टेडियम भी है और इसे दूसरी राजधानी का दर्जा मिलने के साथ प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी का दर्जा भी हासिल है। इसके साथ यहां निर्वासित तिब्बत सरकार भी है।