17वीं में लोकसभा के चुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश में 1350 तिब्बती शरणार्थियों के मतदाता पहचान पत्र हैl लोकतंत्र के महापर्व में तिब्बती शरणार्थी भी अब वोट डाल सकेंगेl Ref.J
निर्वासित तिब्बत सरकार का मुख्यालय हिमाचल प्रदेश में कहां पर है – धर्मशाला Ref.J
विश्व में करीब 60 लाख तिब्बती शरणार्थी है, इनमें से कितने तिब्बती शरणार्थी हिमाचल में रहते हैं – करीब 65 Ref.J
हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों में से कौन सी सीट आरक्षित है – शिमला संसदीय क्षेत्र
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पहली बार 3200 स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की अपील की – जिला कुल्लू ( नाटी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद अब 3200 छात्र तथा छात्राओं से मतदान के लिए अपील करवाने के कार्यक्रम को भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की तैयारी जिला प्रशासन में शुरू कर दी है) Ref.J
कुल्लू जिला में 2015 में विनती में 10 हजार के करीब महिलाओं ने एक साथ नृत्य किया थाl इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैl Ref.J