संविधान के अनुच्छेद 124 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश और अनुच्छेद 218 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाने का प्रावधान हैl
भारतीय रिजर्व बैंक के किस डिप्टी गवर्नर द्वारा अपने पद से कार्यकाल पूरा होने से 6 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया – डॉक्टर विरल अचार्य Ref.J
25 जून 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर आपातकाल की घोषणा की थीl
21 मार्च 1977 को आपातकाल हटाया गया थाl Ref.J
राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा राष्ट्रपति द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है – अनुच्छेद 352
“मेरा देश मेरा जीवन” किस नेता की आतम कथा है – लाल कृष्ण आडवाणी Ref.J
12 जून 1975 को इंदिरा गांधी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दोषी पाया और छह साल के लिए पद से बेदखल कर दिया राजनारायण ने 1971 में रायबरेली में इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनाव हारने के बाद मुकदमा किया थाl जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने फैसला सुनाया थाl Ref.J
देश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी थी – सुचेता कृपलानी (1963 से 1966 तक) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहीl इनका जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ थाl Ref.J
25 जून 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव की कप्तानी में भारत किस टीम को हराकर विश्व विजेता बना था – वेस्टइंडीज
(इस वर्ल्ड कप का आयोजक देश इंग्लैंड था तथा भारत समेत कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था) Ref.J