24 अक्टूबर 1945 को 50 देशों के हस्ताक्षर के साथ संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई थीl इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित हैl वर्तमान में दुनिया के 193 देश इस संगठन के सदस्य हैl Ref.24J07
भारत के नए सॉलीसीटर जनरल किसे नियुक्त किया गया है – तुषार मेहता Ref.24U13
बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में दस्तक देने के बाद चक्रवाती तूफान “तितली” पश्चिम-उत्तर की ओर अग्रसर हो गयाl उड़ीसा में और आंध्र प्रदेश में भी इस तूफान ने काफी तबाही मचाई हैl इस तूफान को पाकिस्तान ने “तितली” नाम दिया हैl प्रत्येक चक्रवात का नाम उस देश का मौसम विभाग तय करता है जहां से चक्रवात उठता हैl Ref.24U12
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2018 की सूची में 119 देशों को शामिल किया गया जिसमें भारत को 103 वां स्थान मिला हैl Ref.24U13