‘हाउडी मोदी’ शो का आयोजन अमेरिका में कहां पर हुआ – अमेरिकी के शहर ह्यूस्टन में
ह्युस्टन संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास राज्य का सबसे बड़ा नगर है।
यह नगर मुख्यतः नासा का मुख्यालय नगर होने के लिए जाना जाता है।
इस नगर के लिए एक उपनाम भी प्रयुक्त किया जाता है – स्पेस सिटी अर्थात ‘अन्तरिक्ष नगर‘।
National Aeronautics and Space Administration – NASA
नासा का मुख्यालय है – वॉशिंगटन डीसी में
वर्ल्ड कार फ्री डे मनाने की शुरुआत हुई थी – 22 सितंबर 2000
तिब्बतियों के 14वें हैं – गुरू दलाई लामा
महाराष्ट्र तथा हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ 63 विधानसभा सीटों तथा 01 लोकसभा सीट पर चुनाव होंगेl
मुख्य चुनाव आयुक्त हैं – सुनील अरोड़ा
उज्बेकिस्तान के नूर सुल्तान में चल रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में राहुल अवारे ने 61 किग्रा भारवर्ग में अमेरिका के पहलवान टाइलर ग्राफ्फ़ को हराकर कांस्य पदक जीता।
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल का पुरुष विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता – रजत पदक
जल शक्ति मंत्रालय किस वर्ष तक देश के सभी घरों में नलों के जरिए स्वच्छ पानी मुहैया कराने का प्रयास करेगा – वर्ष 2024
नीति आयोग के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत में कितने प्रतिशत भारतीयों के पास पीने का पानी नहीं होगा – करीब 40%
जल गुणवत्ता सूचकांक में भारत 122 देशों की सूची में कौन से स्थान पर है – 120वें