मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का शुभारंभ कब किया गया? – 21 मई 2020 (इस योजना में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की परिकल्पना की गई है। इस योजना के तहत एक महिला या उसका परिवार जिनके पास एक बीघा (या 0.4 हेक्टेयर) तक की भूमि है, वह सब्जियों और फलों को उगाने के लिए बैकयार्ड किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं। इस योजना में 5,000 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 1.50 लाख महिलाओं को जोड़ा जाएगा।)
हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा क्लास वन और टू की भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन किया गयाl ये परिवर्तन किस वर्ष लागू हुए थे? – वर्ष 1971
मंडी जिले की दुर्गम चौहर घाटी की सिलह बुधानी पंचायत के आखिरी छोर पर स्थित भूवुजोत टंडन के निर्माण से कांगड़ा से कुल्लू के बीच की दूरी कितने किलोमीटर कम हो जाएगी? – 70 किलोमीटर