हिमाचल प्रदेश के किस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपना रेडियो स्टेशन है – मोगीनंद स्कूल सिरमौर Ref.D
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा क्राइम होते हैं- कांगड़ा Ref.D
स्मार्ट सिटी धर्मशाला ई हेल्प डेस्क सेवा शुरू करने वाला देश का पहला शहर बनेगाl Ref.22D
लाहौल स्पीति के त्रिलोकनाथ के समीप बांगरू नाले सहित उदयपुर से 7 किलोमीटर दूर भूतनाथ मंदिर के समीप नाले में भारी हिमखंड गिरने से चिनाब नदी का बहाव रुक गयाl Ref.J
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत युवाओं को कितने प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है – महिलाओं को 30% तथा पुरुषों को 25% Ref.Govt.
अटल आशीर्वाद योजना के तहत नवजात शिशु को कितने रुपए की कितनी जाती है – 1500 रुपए Ref.Govt.
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” के लिए हिमाचल प्रदेश के किस जिला को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है – मंडी Ref.23.A
हिमाचल सरकार ने शिमला चंडीगढ़ के बीच हेली टैक्सी सेवा कब शुरू की थी – 5 जून 2018 Ref.24.D