हिमाचल प्रदेश में फैल रहे डेंगू तथा स्क्रब टायफस बीमारियां गंभीर समस्या बनती जा रहे हैंI डेंगू रोग (Aedes Mosquitoes) वायरस से तथा स्क्रब टायफस(Orientia Tsutsugamushi) बैक्टीरिया से फैलता हैl Ref.19J06
केंद्र सरकार ने प्रदेश को वर्ष 2021 तक कितने मेगावाट सोलर पावर के उत्पादन का लक्ष्य दिया है – 80 मेगावाट Ref.22D
धर्मपुर के सिद्धपुर व कलस्वाई में एशियन बैंक द्वारा वित्तपोषित 1688 करोड़ रुपए की बागबानी विकास परियोजना तथा 423 करोड़ रुपए की मशरूम परियोजना के धरातल निरीक्षण हेतु किस टीम ने हाल ही में धर्मपुर का दौरा किया – एशियन विकास बैंक की टीम ने Ref.22D