केंद्रीय कानून मंत्री है – रविशंकर प्रसाद
संविधान का कौन सा अनुच्छेद महिलाओं के लिए अलग से कानून बनाने का अधिकार देता है – अनुच्छेद 15(3) Ref.J
“योग अनुशासन है, समर्पण हैl यह आयु, रंग, जाति, संप्रदाय मत, पंथ, अमीरी, गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद, सीमा के भेद, इन सबसे परे हैl योग और सब योग के हैं” अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपरोक्त सब किसने कहे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Ref.J
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन ने एक मानव रहित हेलीकॉप्टर का सफल परीक्षण कियाl Ref.J