लोकसभा चुनाव में जम्मू–कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) में गठबंधन हो गया है।
भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी को लंदन के हाल्बॉर्न में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने वारंट जारी किया था।पंजाब नेशनल बैंक के करीब 14 हजार करोड़ रूपये के घोटाले का आरोपी नीरव मोदी 17 माह पहले देश से भाग गया था।
गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया।राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान सदन में कुल 36 में से 20 मत उसके पक्ष में पड़े। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 12, गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गाेमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन-तीन और दो निर्दलीय सदस्य हैं।
फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसी दिग्गज सोशल मीडिया कंपनियां मतदान से 48 घंटे पहले अपने-अपने प्लेटफार्म पर किसी भी तरह का चुनाव अभियान बंद कर देंगी।
सभी प्लेटफार्मों ने जनप्रतिनिधित्व कानून-1951 के सेक्शन-126 के तहत आचार संहिता के किसी भी तरह के उल्लंघन को तीन घंटे के अंदर आयोग को बताने पर सहमति जताई है।
भारतीय मूल की प्रख्यात अमेरिकी वकील नेओमी जहांगीर राव (45) ने ‘‘डिस्ट्रिक ऑफ कोलंबिया सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’’ के अमेरिकी सर्किट जज के रूप में शपथ ग्रहण की है। उन्होंने विवादों से घिरे ब्रेट केवनॉग का स्थान लिया है।
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में फायरिंग के दौरान 49 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में हथियारों पर रोक लगाने की मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने सेमी-ऑटोमेटिक राइफलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
भारतीय मूल के सिख नेता जगमीत सिंह ने कनाडा के हाउस ऑफ कामंस (निचला सदन) में देश की विपक्षी पार्टी के पहले अश्वेत नेता के रूप में प्रवेश करके राजनीतिक इतिहास रच दिया है। यहां पर अब उनका सामना कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के पीएम जस्टिन त्रुदो और मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख एंड्रयू शीयर के साथ होगा।
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दियाl पिछले 30 साल से देश की सत्ता में थे।